डॉक्टर की लापरवाही का वीडियो वायरल

आशुतोष नायक
0


झांसी न्यूज़ | झाँसी के मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर मरीज की अनदेखी कर आराम करता दिख रहा है। इस घटना से स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं।



वीडियो में साफ दिख रहा है कि डॉक्टर मरीज के बेड पर लेटकर मोबाइल चला रहा है, जबकि बीमार महिला मरीज इलाज के इंतजार में बैठी है। डॉक्टर का यह लापरवाह रवैया लोगों को गुस्सा दिला रहा है।



वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सरकारी अस्पतालों में पहले ही इलाज में लापरवाही होती है, और ऐसे डॉक्टर स्थिति को और खराब कर रहे हैं।

यह मामला सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को उजागर करता है। लोग चाहते हैं कि डॉक्टरों की जवाबदेही तय की जाए ताकि मरीजों को समय पर सही इलाज मिल सके।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top