ललितपुर न्यूज़। ललितपुर के जखौरा कस्बे में शराब के नशे में हुए विवाद ने एक भाई की जान ले ली। बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को पत्थर से कुचलकर मार डाला। सूचना देने के बावजूद पुलिस छह घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची।
शराब के नशे में हुआ झगड़ा
रविवार रात 28 वर्षीय रतन लोधी शराब पीकर घरवालों और मोहल्ले के लोगों से झगड़ रहा था। रात 9 बजे उसका बड़ा भाई पूरन लोधी भी उससे भिड़ गया। गुस्से में आकर रतन ने छत से पूरन के घर पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।
पत्थर से कुचलकर की हत्या
रात 11 बजे रतन छत से नीचे आया तो पूरन ने उसे पकड़कर जमीन पर पटक दिया और सिर पर पत्थर मारने लगा। जब छोटा भाई प्रताप और पिता सरमन बचाने आए, तो पूरन ने उन पर भी पत्थर फेंक दिए। इसके बाद पूरन ने रतन की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी।
छह घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस
घटना के वक्त प्रताप ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस नहीं आई। सुबह 5 बजे परिवार ने खुद थाने जाकर जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आरोपी फरार, मामला दर्ज
मृतक की पत्नी पूजा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी पूरन फरार है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com