पेड़ से गिरकर किसान की मौत, खेत में काम करते समय हुआ हादसा

आशुतोष नायक
0

ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर। खेत में बंध बांधने के लिए पेड़ पर चढ़े एक किसान की गिरकर मौत हो गई। लकड़ी काटते समय संतुलन बिगड़ने से वह 20 फीट ऊंचाई से नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।


खेत के लिए लकड़ी काटने गया था किसान

मृतक की पहचान माधव कुशवाहा (31) निवासी ग्राम पवा, कोतवाली तालबेहट के रूप में हुई है। शुक्रवार शाम को वह अपने खेत में बंध बांधने के लिए गया था। इस दौरान वह चिरौल के पेड़ पर चढ़कर पतली लकड़ी काट रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा।

परिवार में मचा कोहराम

गंभीर रूप से घायल माधव को परिजन तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। माधव की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

गांव में छाया मातम, पुलिस ने शुरू की जांच

घटना के बाद गांव के लोग माधव के घर सांत्वना देने पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।


ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top