झांसी में मां ने मासूम बेटे संग लगाई आग, गांव में मचा हड़कंप

आशुतोष नायक
0

रसोई में भड़की आग बनी काल, मां-बेटे की दर्दनाक मौत


झांसी न्यूज़ झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के बरुआमाफ गांव में रविवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। पूजा (पत्नी कौशल कुशवाहा) ने अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि पूजा रसोई में खाना बना रही थी, तभी उसने अपने और बेटे पर डीजल डालकर आग लगा ली।



घटना के दौरान घर से उठते धुएं को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। मां-बेटे की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।


मायके वालों का हंगामा, ससुरालियों पर आरोप


घटना की सूचना मिलते ही पूजा के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। आरोपों के बीच दोनों पक्षों में जमकर धक्का-मुक्की भी हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।


पुलिस जांच में जुटी, क्या थी आत्मदाह की वजह?


सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आत्मदाह के पीछे घरेलू कलह या कोई और वजह थी, इस पर पुलिस गहराई से जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top