झांसी न्यूज़ | झांसी। शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा कर घर लौट रहे 82 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन्हें कम सुनाई देता था, जिसके चलते वे आती हुई ट्रेन का अंदाजा नहीं लगा सके और रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसे का शिकार हो गए। घटना चिरगांव कस्बे के पास हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
घर लौटते समय हुआ हादसा
मृतक की पहचान करामत खां (82) निवासी सिमथरी गांव के रूप में हुई है। उनके बेटे नबाब खां ने बताया कि पिता घर पर ही रहते थे और शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने चिरगांव मस्जिद गए थे। वहां से लौटते समय रेलवे ट्रैक पार करते वक्त बरौनी मेल की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
कम सुनाई देने की वजह से नहीं भांप सके ट्रेन
परिजनों के मुताबिक, करामत खां को सुनने में दिक्कत थी, जिसकी वजह से उन्हें ट्रेन के आने का एहसास नहीं हुआ। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और परिवार को सूचना दी गई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
करामत खां अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके तीन बेटे और चार बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। बुजुर्ग की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने हादसे को लेकर परिजनों से बातचीत की और आगे की कार्रवाई पूरी की।
ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com