झांसी न्यूज़ । झाँसी के गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां से बाइक चोरी हो गई। पीड़ित नीरज कुमार, ग्राम ककरबई के निवासी हैं, जिन्होंने 5 मार्च 2025 को अपनी डिस्कवर बाइक (नंबर - DN 09 M 3168) अस्पताल परिसर में स्थित नवनिर्मित भवन के पास दवा स्टॉक कक्ष के पास खड़ी की थी। नीरज कुमार सरकारी कार्य से अपनी कार लेकर चले गए थे और वापस लौटने पर 14 मार्च 2025 को उनकी बाइक गायब पाई गई।
नीरज कुमार ने पूरे दिन अस्पताल परिसर और आसपास के इलाके में बाइक की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने गुरसराय थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि बाइक चोरी की यह वारदात थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई है, जो पुलिस की गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है।
पीड़ित ने पुलिस से इस मामले की गहन जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी जल्दी इस चोरी की वारदात का खुलासा कर पाती है और आरोपियों तक पहुंच पाती है।
(इनपुट : सार्थक नायक) Bundelivarta.com