जालौन: बंगरा मार्ग पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खास बात यह थी कि स्कॉर्पियो कार पर 'पुलिस' लिखा हुआ था। हादसे के बाद चालक मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
घटना के बाद सड़क पर जाम, मारपीट का वीडियो वायरल
इस घटना को देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी चालक की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के चलते सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसे चौकी ले जाकर मामले की जांच शुरू कर दी।
कैसे हुआ हादसा?
घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के बंगरा मार्ग स्थित छिरिया सलेमपुर गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि छिरिया सलेमपुर निवासी प्रदीप कुमार तिवारी अपनी बाइक से जालौन से गांव लौट रहे थे। जब वे सालाबाद के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रदीप कुमार सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए।
टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन प्रदीप कुमार ने तुरंत अपने गांव के लोगों को फोन कर जानकारी दे दी। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और स्कॉर्पियो को रोककर चालक को पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने उसे कार से उतारकर पिटाई कर दी।
नशे में धुत था स्कॉर्पियो चालक
घटना की जानकारी मिलते ही छिरिया सलेमपुर मलकपुरा चौकी इंचार्ज मदन पाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को हटाकर आरोपी चालक को हिरासत में लिया और उसे चौकी ले गए। जांच के दौरान सामने आया कि स्कॉर्पियो चालक शराब के नशे में धुत था।
हालांकि, इस मामले में घायल प्रदीप कुमार तिवारी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है, इसलिए कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com