ललितपुर में स्टार लाइफ चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। प्रशासन ने गिरोह के सरगना नरेन्द्र कुमार साहू की लगभग 70 लाख की संपत्ति कुर्क कर ली है। इसके अलावा, गिरोह के अन्य तीन सदस्यों की 2.17 करोड़ की संपत्तियां भी जब्त कर ली गई हैं।
प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, मकान और प्लॉट जब्त
जिला प्रशासन ने गैंग लीडर नरेंद्र साहू की मोहल्ला जुगपुरा में स्थित 69.51 लाख रुपये की कीमत का मकान कुर्क कर लिया। इसके अलावा, ग्राम पटौराकलां में स्थित एक प्लॉट भी प्रशासन ने जब्त कर लिया। यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी सदर चंद्रभूषण सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा की गई।
डीएम के आदेश पर हुई संपत्ति कुर्क
जिला मजिस्ट्रेट ने एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी किए थे। इसी के तहत प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के तीन अन्य सदस्यों विक्रम पटेल, सौरभ खरे और विनोद साहू की कुल 2.17 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली।
स्टार लाइफ चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी
यह गिरोह स्टार लाइफ चिटफंड कंपनी के नाम पर लोगों को कम समय में अधिक मुनाफे का झांसा देकर ठगता था। गिरोह में नरेंद्र कुमार साहू, विक्रम पटेल, सौरभ खरे और विनोद साहू शामिल थे। प्रशासन ने इन सभी के खिलाफ पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था।
प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप
प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। ठगी का शिकार हुए लोग अब उम्मीद जता रहे हैं कि उन्हें न्याय मिलेगा और उनकी गाढ़ी कमाई लौटाने की दिशा में भी प्रशासन जल्द कोई कदम उठाएगा।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com