दतिया : पहाड़ियों के नीचे जुआ का अड्डा, 9 गिरफ्तार

आशुतोष नायक
0

दतिया न्यूज़। दतिया जिले के बसई थाना क्षेत्र में पुलिस ने पहाड़ियों के नीचे बनी एक टपरिया में जुआ खेलते 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीतापुर इलाके में कुछ लोग ताश के पत्तों पर पैसे लगा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने 26 मार्च की देर शाम दबिश दी और जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।



लाखों की नकदी और ताश जब्त


कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 5 हजार 300 रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि यह अड्डा लंबे समय से संचालित हो रहा था, जहां जुआ खेलने वालों का जमावड़ा लगता था।


पकड़े गए जुआरी कौन-कौन?


पुलिस ने इस छापेमारी में अलग-अलग इलाकों से 9 लोगों को पकड़ा है। इनमें मानिकपुर निवासी इंदर सिंह, बसई के गोलू नामदेव और दीपेंद्र अहिरवार शामिल हैं। इसके अलावा हीरापुर से हरिओम परिहार, दीना आदिवासी और सरमन अहिरवार को पकड़ा गया है। बसई के माता मोहल्ले से अमर सिंह अहिरवार, जनकपुर से शैलेंद्र केवट और बसई से फूलसिंह लोधी भी गिरफ्त में आए हैं।


पुलिस की सख्ती जारी


थाना प्रभारी के अनुसार, इलाके में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस अड्डे को संचालित करने के पीछे कौन लोग हैं।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top