सिंध नदी में डूबा युवक, दोस्तों को बचाया गया

आशुतोष नायक
0

दतिया न्यूज़। भिंड के शाहपुरा लहार क्षेत्र से सेवड़ा स्थित सिंध नदी में नहाने गए तीन दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई। मृतक के दो साथियों को किसी तरह बचा लिया गया। यह हादसा गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ।



नहाने गए थे तीन दोस्त, एक की चली गई जान


जानकारी के मुताबिक, 22 वर्षीय आदर्श अपने दोस्त राजा बाबू और एक अन्य साथी के साथ सिंध नदी में नहाने गया था। तीनों पानी में उतरे, लेकिन अचानक गहराई में जाने और तेज बहाव के कारण संतुलन बिगड़ गया। देखते ही देखते आदर्श पानी में डूबने लगा, जबकि उसके दो दोस्तों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल लिया। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की। कुछ देर बाद आदर्श का शव बरामद कर लिया गया।


घर में छाया मातम, जयपुर में करता था काम


पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे की खबर मिलते ही घर में मातम पसर गया। परिजनों ने बताया कि आदर्श तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह जयपुर में पानीपुरी का ठेला लगाकर परिवार की मदद करता था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी और पिता खेती-किसानी करते हैं।


फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top