रोशनी और रहस्यमयी सांप: 13 बार डसा, फिर भी जिंदा!

आशुतोष नायक
0

महोबा न्यूज़। महोबा जिले के चरखारी तहसील के पंचमपुरा गांव की 20 वर्षीय रोशनी का मामला लोगों के लिए रहस्य बन गया है। पिछले चार वर्षों में उसे एक काला सांप 13 बार डस चुका है, लेकिन हर बार वह मौत के मुंह से बच निकलती है।



पहले लगा इत्तेफाक, अब बना रहस्य


रोशनी के पिता दलपत का कहना है कि शुरुआत में उन्होंने इसे सामान्य घटना माना, लेकिन जब बार-बार ऐसा होने लगा तो परिवार में डर बैठ गया। हर बार सांप के डसने के निशान रोशनी के शरीर पर मिलते हैं, लेकिन वह जिंदा बच जाती है। हाल ही में जब वह घर में बच्चों के साथ थी, तो उसके बिस्तर में एक काला सांप आया और उसे काट लिया। परिजन घबरा गए और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।



सिर्फ रोशनी को ही निशाना क्यों बनाता है सांप?


परिवार के मुताबिक, यह सांप किसी और को नहीं काटता, सिर्फ रोशनी को ही निशाना बनाता है। उसकी मां धनकुंवर बताती हैं कि जैसे ही सांप आता है, रोशनी को अंधेरा महसूस होने लगता है। वह चिल्लाती है और सांप उसे काटकर गायब हो जाता है। लेकिन अब तक कोई इसे देख नहीं पाया है।


धार्मिक उपाय और तंत्र-मंत्र भी हुए नाकाम


बेटी की सुरक्षा के लिए परिवार ने कई धार्मिक स्थलों पर पूजा करवाई। रतनगढ़ मंदिर में चांदी और सोने के नाग भी चढ़ाए। तांत्रिकों से उपाय करवाए, लेकिन कुछ भी कारगर नहीं हुआ। गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की धारणाएं हैं। कुछ इसे पिछले जन्म का प्रभाव मान रहे हैं तो कुछ इसे किसी तंत्र-मंत्र का नतीजा बता रहे हैं।


क्या रोशनी के शरीर में कोई अनोखी ताकत?


फिलहाल रोशनी जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है। डॉक्टर भी हैरान हैं कि वह हर बार सांप के जहर से बच कैसे जाती है। क्या उसके शरीर में कोई विशेष प्रतिरोधक क्षमता है, या फिर यह कोई रहस्यमयी घटना?


गांव में इस अनोखी घटना की चर्चा हर ओर हो रही है, लेकिन अब तक इसका कोई ठोस जवाब नहीं मिल पाया है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top