झांसी: शहर के नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित इलाइट चौराहा पर रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से 12 साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक कार लेकर फरार हो गया।
दुकान से सामान लेने गया था बच्चा
फतेहपुर जिले के खागा थाना क्षेत्र के खेरई गांव निवासी इरशाद अपने परिवार के साथ झांसी में क्राफ्ट मेला ग्राउंड के पास झोपड़ी बनाकर रहते हैं। बीते दिनों वह अपने परिवार के साथ गांव गए थे और रविवार को वापस लौटे। रात करीब 1:30 बजे वे इलाइट चौराहा पहुंचे थे। इसी दौरान उनका 12 वर्षीय बेटा शोएब पास की दुकान से कुछ सामान लेने गया, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चार भाइयों में सबसे बड़ा था शोएब
शोएब चार भाइयों में सबसे बड़ा था। उससे छोटे भाई गब्बर (9), अन्नू (8) और अजान (4) हैं। बेटे की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मां रुखसाना बेटे का शव देखते ही बेहोश हो गईं।
पुलिस कर रही आरोपी कार चालक की तलाश
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com