हमीरपुर: नगर पालिका के सामने दो बाइकों की भयंकर भिड़ंत, तीन लोग गंभीर घायल, CCTV में कैद हुआ हादसा

आशुतोष नायक
0

हमीरपुर के नगर पालिका के सामने बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे हादसे की भयावहता साफ नजर आई।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों बाइकें तेज गति से आ रही थीं। एक बाइक पर कुरारा थाना क्षेत्र के बेरी गांव निवासी अनिल साहू सवार था, जबकि दूसरी बाइक पर कांशीराम कॉलोनी निवासी मुकेश पाल एक महिला के साथ यात्रा कर रहा था। तेज रफ्तार होने के कारण दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद अफरा-तफरी, पुलिस ने संभाली स्थिति

टक्कर होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग तुरंत घायलों की मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

CCTV फुटेज आया सामने, पुलिस कर रही जांच

इस पूरी घटना का वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि फुटेज की जांच की जा रही है ताकि हादसे की असली वजह सामने आ सके।

घायलों की हालत स्थिर, परिजनों को दी गई सूचना

पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने जानकारी दी कि तीनों घायलों की हालत अब स्थिर है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इस हादसे के बाद लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top