योग करते समय रिटायर्ड शिक्षक की गर्दन काटकर हत्या, गांव में तनाव, पुलिस तैनात

आशुतोष नायक
0

पूर्व प्रधानाचार्य पर हत्या का आरोप, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में रविवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात हुई। रामपुरा थाना क्षेत्र के भीमनगर गांव में योग कर रहे एक रिटायर्ड शिक्षक की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया, जिसके चलते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

योग करते समय सिर धड़ से अलग, मौके पर ही मौत

रिटायर्ड शिक्षक विद्याराम जाटव (68) रोजाना की तरह सुबह करीब 5:30 बजे छड़ी लेकर घर से निकले थे। वे गांव के बाहर एक पुलिया पर बैठकर योग कर रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे हमलावर ने अचानक उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वार इतना तेज था कि उनकी गर्दन धड़ से अलग हो गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

हत्या के बाद हड़कंप, ग्रामीणों में आक्रोश

हत्या के बाद गांव में हड़कंप मच गया। कुछ देर बाद वहां पहुंचे ग्रामीणों ने जब खून से लथपथ शव देखा, तो गुस्से में आकर प्रदर्शन करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

स्कूल प्रबंधन के विवाद से जुड़ा मामला?

विद्याराम जाटव के परिवार का गांव में तीन स्कूलों का संचालन होता है, जिसकी प्रबंधक उनकी पत्नी प्रेमा देवी हैं। परिजनों के मुताबिक, 2019 में विद्याराम जाटव ने स्कूल के प्रधानाचार्य रामखिलावन को अनियमितताओं के चलते हटा दिया था। तभी से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसके अलावा स्कूल की प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर भी कई लोगों से उनकी रंजिश थी। परिजनों का आरोप है कि रामखिलावन ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया।

एक आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार, रामपुरा थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और अन्य की तलाश जारी है।

फिलहाल, गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top