दतिया। शहर में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर स्थित मोहना हनुमान मंदिर के पास शाम करीब 5:30 बजे हुआ।
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजयपाल (28) निवासी भदोरिया की खिड़की, दतिया, और प्रशांत पाल निवासी चूनगर फाटक, दतिया, बाइक से कहीं जा रहे थे। जब वे भांडेर रोड स्थित मोहना हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज के दौरान विजयपाल की मौत, प्रशांत झांसी रेफर
स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 100 और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद विजयपाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्रशांत की हालत बेहद गंभीर होने के कारण उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
हादसे की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए वाहन की पहचान करने में जुट गई है।
स्थानीय लोगों में रोष, सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। उनका कहना है कि भांडेर रोड पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। लोगों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने और ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सकें।
(रिपोर्ट: रोहित राजवैद्य, Bundelivarta.com)