दतिया में भीषण सड़क हादसा: ऑटो पलटने से दो की मौत, चार घायल

आशुतोष नायक
0
दतिया। बुधवार सुबह रेलवे स्टेशन से सवारियां लेकर निकला एक ऑटो बीकर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?

सुबह करीब 7 बजे रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर एक ऑटो निकला था। बताया जा रहा है कि ऑटो तेज गति में था और अचानक संतुलन बिगड़ने से बीकर गांव के पास पलट गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

दो की मौके पर मौत, चार घायल

हादसे में ऑटो चालक अंकित पाल (25) निवासी दतिया और एक यात्री अंकुश राजावत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चार यात्री घायल हो गए, जिनमें—

रश्मि चौहान (26) निवासी जालौन

सरला कुमारी खन्ना (65) निवासी हरियाणा

गौरव वर्मा (32) निवासी आगरा

मुकेश मित्तल (50) निवासी आगरा शामिल हैं।


भांडेर और पंडोखर धाम जा रहे थे यात्री

जानकारी के मुताबिक, ऑटो में सवार यात्री भांडेर और पंडोखर धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार और असंतुलन की वजह से ऑटो पलटा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

स्थानीय प्रशासन ने क्या कहा?

पुलिस का कहना है कि हादसे की वजह स्पष्ट करने के लिए जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो की स्पीड अधिक थी, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा। प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।

(अपील: सड़क पर सतर्कता बरतें, सुरक्षित यात्रा करें!)

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top