झांसी में शादी की मेहंदी रस्म में नाचते-गाते जीजा को आया हार्ट अटैक, घर में मचा कोहराम
झांसी के गुरसराय में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब मेहंदी समारोह के दौरान जीजा की अचानक मौत हो गई। 33 वर्षीय दीपक मिश्रा अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए परिवार संग ससुराल आए थे। यहां शादी के जश्न में उन्होंने पूरे परिवार के साथ जमकर डांस किया। लेकिन खुशी का यह पल ज्यादा देर नहीं टिका।
डांस के बाद दीपक ने सभी के साथ बैठकर खाना खाया। इसके बाद अचानक उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी। वे अपनी शर्ट उतारकर कुर्सी पर बैठे, लेकिन कुछ ही देर में बेहोश होकर नीचे गिर पड़े। परिजन घबरा गए और तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रेलवे कर्मचारी थे दीपक, माता-पिता के इकलौते बेटे की मौत से मचा कोहराम
मृतक दीपक मिश्रा शिवाजी नगर, झांसी के रहने वाले थे। उनके पिता शंकरदयाल मिश्रा रेलवे से वीआरएस ले चुके थे, जिसके बाद दीपक को रेलवे में नौकरी मिली थी। वे झांसी डीआरएम ऑफिस में कार्यरत थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
दीपक अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनके दो छोटे बेटे—8 साल का वेदांश और 7 साल का शिब्बू—अब पिता के साए से वंचित हो गए। पत्नी कुमकुम सदमे में बार-बार बेसुध हो रही हैं। शादी वाले घर में अब मातम का माहौल है।
सादगी से हुई शादी, बारात में नहीं बजे बैंड-बाजे
दीपक के साले की बारात गुरुवार को जानी थी, लेकिन परिवार में गम का माहौल होने के कारण शादी बेहद सादगी से की गई। जहां पहले शादी की रौनक थी, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टरों का अनुमान है कि दीपक की मौत हार्ट अटैक से हुई होगी। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com