जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें सरिया लादकर जा रहे ट्रैक्टर चालक की जान चली गई।
भरण-पोषण के लिए चलाते थे ट्रैक्टर
नदीगांव निवासी 45 वर्षीय वीरेंद्र अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए भाड़े पर ट्रैक्टर चलाते थे। गुरुवार सुबह वे कोंच से सरिया लादकर अपने गांव जा रहे थे।
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर
ग्राम तूमरा के पास तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में वीरेंद्र ट्रैक्टर के नीचे दब गए।
पुलिस ने निकाला, अस्पताल में मृत घोषित
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार में छाया हुआ है मातम
वीरेंद्र पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर थे और उनके तीन बच्चे हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया व परिजनों को सूचना दे दी।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivart.com