मूंगफली खरीद में बड़ा घोटाला: किसानों से अवैध वसूली, एमएलसी सेंगर ने की सख्त कार्रवाई की मांग

आशुतोष नायक
0

महोबा: जिले में सरकारी मूंगफली खरीद केंद्रों पर बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद का वादा किया जा रहा है, लेकिन हकीकत में अधिकारी और कर्मचारी मिलकर बिचौलियों को फायदा पहुंचा रहे हैं। किसानों से सुविधा शुल्क के नाम पर 1000 से 1500 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है।

किसानों को लूटा जा रहा, बिचौलियों को फायदा

महोबा के विधान परिषद सदस्य (MLC) जितेंद्र सिंह सेंगर ने इस मुद्दे को सदन में प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। सरकारी केंद्रों पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है, जिससे किसानों को मजबूरी में बिचौलियों के हाथों औने-पौने दाम में फसल बेचनी पड़ रही है।

FIR भी हुई, लेकिन हालात जस के तस

घोटाले की गंभीरता इस हद तक बढ़ गई है कि एक खरीद केंद्र पर विभागीय अधिकारी द्वारा एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। इसके बावजूद, किसानों को परेशान किया जा रहा है। जो किसान सुविधा शुल्क देने से इनकार कर रहे हैं, उन्हें मूंगफली बेचने ही नहीं दी जा रही। कई किसान अब भी भुगतान के लिए केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं।

एमएलसी सेंगर ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

जितेंद्र सिंह सेंगर ने सदन में सरकार से इस मामले में उच्चस्तरीय जांच और दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत का पैसा इस तरह लूटा जाना बेहद शर्मनाक है और सरकार को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए।

सभापति ने दिए कार्रवाई के निर्देश

विधान परिषद के सभापति मानवेंद्र सिंह ने सरकार को इस मामले में तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। अब देखना यह होगा कि किसानों को न्याय मिलेगा या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top