शादी से लौटते वक्त भीषण सड़क हादसा: युवक की मौत, साथी गंभीर घायल

आशुतोष नायक
0

ललितपुर। महरौनी-मड़ावरा मार्ग पर शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद दोनों पूरी रात सड़क किनारे पड़े रहे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। सुबह राहगीरों ने उन्हें देखा और अस्पताल पहुंचाया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया।

शादी से लौटते समय हुआ हादसा

दरौना गांव निवासी प्रताप कुशवाहा (35) अपने साथी अच्छेलाल के साथ मड़ावरा में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर रात दोनों बाइक से घर लौट रहे थे, तभी ग्राम सैदपुर के पास हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद दोनों घायल हालत में सड़क किनारे ही पड़े रहे, लेकिन अंधेरे में किसी को इसकी भनक नहीं लगी।

रविवार सुबह मिली मदद, लेकिन देर हो चुकी थी

सुबह राहगीरों ने जब दोनों को सड़क किनारे देखा तो तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्रताप कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया, जबकि अच्छेलाल का इलाज जारी है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक प्रताप कुशवाहा खेती-किसानी करता था और परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। उसके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। वह अपने दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। प्रताप की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस जांच में जुटी, हादसे की वजह अज्ञात

परिजनों को अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि दुर्घटना कैसे हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top