हमीरपुर में आवारा सांड का आतंक: युवक को मारी सींग, मौके पर ही मौत

आशुतोष नायक
0

हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक आवारा सांड ने बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया। इस हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

घटना सिटी फॉरेस्ट के पास की है, जहां 23 वर्षीय लवकुश निषाद, निवासी गौरा देवी, अपनी बाइक के पास खड़ा था। इसी दौरान अचानक एक आवारा सांड उग्र हो गया और उसने लवकुश पर हमला कर दिया। सांड की तेज सींग युवक की गर्दन में जा लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा और उसकी तुरंत मौत हो गई।

परिजनों में मचा कोहराम

लवकुश की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। उनके घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर दुख जताते हुए आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को लेकर नाराजगी जाहिर की है।

पुलिस जांच में जुटी हुई है 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन की क्या भूमिका रही है।

शहर में बढ़ रही आवारा पशुओं की समस्या

यह पहली बार नहीं है जब हमीरपुर में आवारा पशुओं का आतंक देखने को मिला हो। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है, जिससे सड़क पर चलना खतरनाक होता जा रहा है। आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।

क्या प्रशासन इस समस्या का कोई हल निकालेगा या फिर लोग इसी तरह आवारा पशुओं के शिकार होते रहेंगे?


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top