बस ड्राइवर से दबंगई: हॉर्न बजाने पर चार लोगों ने लात-घूंसों और डंडों से पीटा, मामला दर्ज

आशुतोष नायक
0

मध्य प्रदेश के रामपुरा थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में एक बस चालक के साथ दबंगई का मामला सामने आया है। सड़क पर खड़े लोगों को रास्ता देने के लिए हॉर्न बजाना चालक को महंगा पड़ गया। चार युवकों ने उसे बस से खींचकर लात-घूंसों और डंडों से पीट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बस रोककर की मारपीट

घटना सुबह 8:50 बजे की बताई जा रही है। सुनील कुमार जादौन (27) नामक युवक प्राइवेट बस (एमपी 30 पी 1172) का चालक है और बहराईं गांव का रहने वाला है। वह बस लेकर भिंड की ओर जा रहा था। जब वह मानपुरा गांव के पास पहुंचा, तो देखा कि कुछ लोग सड़क के बीच में खड़े हैं। सुनील ने उनसे रास्ता देने के लिए हॉर्न बजाया।

हॉर्न बजाने की बात पर वहां खड़े बचान सिंह सेंगर, बोटू सिंह सेंगर, कल्लन सेंगर और भूपेंद्र सिंह नाराज हो गए। उन्होंने तुरंत बस को रुकवा लिया और ड्राइवर को सीट से खींचकर नीचे उतार लिया। फिर चारों ने मिलकर लात-घूंसों और डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

लहूलुहान हुआ ड्राइवर, अस्पताल में भर्ती

हमले के दौरान बस में मौजूद यात्रियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी हमलावर काफी गुस्से में थे और उन्होंने चालक को गंभीर चोटें पहुंचाईं। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह उसे छुड़ाया गया और रामपुरा थाना पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी फरार

घायल चालक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया है।

सभी आरोपी मानपुरा गांव के निवासी हैं और घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top