झांसी के गुरसराय में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 27 वर्षीय नेहा को उसकी ससुराल में जबरन जहर पिलाकर मार डालने का आरोप लगा है। मायके वालों का कहना है कि नेहा ममेरे भाई की शादी में पांच दिन रुककर ससुराल लौटी थी, जिसके बाद सास ने उससे झगड़ा किया और उसे प्रताड़ित किया। परिवार का आरोप है कि ससुराल वालों ने नेहा की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सरकारी नौकरी के लिए ताने, दहेज में और जमीन मांग रहे थे ससुराल वाले
गुरसराय के दखनेश्वर गांव की रहने वाली नेहा की शादी 18 फरवरी 2020 को हुई थी। उसके पति पंजाब नेशनल बैंक में कैशियर हैं। शादी में नेहा के परिवार ने 10 लाख रुपए नकद और कई कीमती सामान दिए थे, लेकिन ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे। वे ताने मारते थे कि नेहा सरकारी नौकरी में होती तो 25 लाख रुपए मिलते। इस बात को लेकर नेहा को लगातार प्रताड़ित किया जाता था।
नेहा की मामी भगवती और मां सुदामा ने बताया कि बेटी को बचाने के लिए उन्होंने तीन बीघा जमीन तक देने का प्रस्ताव रखा, लेकिन फिर भी ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला।
भाई की शादी में जाने के बाद ससुराल में हंगामा, फिर मौत
नेहा 17 फरवरी को ममेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए मायके आई थी। परिवार के साथ वह दवारा गांव गई, जहां शादी समारोह हुआ। शादी में नेहा का पति और ननद भी आए थे, जो उसे 22 फरवरी को अपने साथ ससुराल वापस ले गए।
घर लौटने के बाद सास ने उसे शादी में रुकने को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई और झगड़ा किया। मायके वालों का आरोप है कि इसी झगड़े के बाद नेहा को जबरन जहर पिला दिया गया। 26 फरवरी की सुबह ससुराल से फोन आया कि नेहा ने जहर खा लिया है। जब परिवार वाले मेडिकल कॉलेज पहुंचे, तो वहां नेहा की लाश मिली।
मामी और मां का कहना है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसे मारा गया है।
मां ने कहा अगर नहीं रखना था तो मायके भेज देते, मजदूरी कर पाल लेते
मेडिकल कॉलेज में बेटी का शव देखकर नेहा की मां फूट-फूटकर रोने लगी। उन्होंने अपने दामाद से कहा, "अगर तुम्हें उसे नहीं रखना था, तो हमारे पास छोड़ जाते। हम मजदूरी करके बेटी को पाल लेते। हमें नहीं पता था कि तुम उसे मार डालोगे।"
इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। नेहा के 4 साल के बेटे भारत और 2 साल की बेटी मुन्नो की मां की मौत के बाद हालत दयनीय हो गई है।
मामा-मामी ने पाला, अब न्याय की गुहार
नेहा के मायके वाले अब न्याय की मांग कर रहे हैं। उसका बचपन से ही मामा गोटीराम और मामी भगवती ने पालन-पोषण किया था। उनके खुद के बच्चे नहीं थे, इसलिए उन्होंने नेहा को बेटी की तरह पाला और अपनी जमीन बेचकर उसकी शादी की।
पुलिस ने नेहा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मायके वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com