जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में एक महिला और उसकी पांच वर्षीय बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना की सूचना सबसे पहले महिला के सास-ससुर ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू की।
घर में संदिग्ध हालत में मिले शव
घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के अजनारी रोड रेलवे क्रॉसिंग स्थित रामनगर की है। यहां रहने वाले अश्विनी कुमार की 30 वर्षीय पत्नी प्रियंका और उनकी 5 वर्षीय बेटी प्रिंसेस का शव घर में मिला। शव मिलने के बाद सास-ससुर ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उरई क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी मौके पर पहुंचे।
मौत की वजह जहर खाने की आशंका
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि मां-बेटी ने जहर खाया था, जिससे उनकी मौत हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ताकि मौत के असली कारणों का पता चल सके।
मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंचे। प्रियंका के भाई और पिता ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। मृतका के भाई का कहना है कि 18 फरवरी को प्रियंका के पति अश्विनी उसे और बेटी प्रिंसेस को मायके से लेकर गया था, जहां उन्हें जहर देकर मार दिया गया।
परिजनों का आरोप है कि प्रियंका के ससुरालीजन आए दिन दहेज की मांग करते थे, जिसको लेकर घर में अक्सर विवाद होता था। उन्होंने इस घटना को हत्या बताते हुए ससुराल वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि मामले में प्रथम दृष्टि में जहर खाने से मौत की बात सामने आ रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, मृतका का पति जो एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है, घटना के समय घर पर नहीं था।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह आत्महत्या थी या हत्या।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com