महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। बसौरा गांव के पास एक शादी समारोह से लौट रहे 52 वर्षीय व्यक्ति के साथ चार बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और उनसे नकदी व कीमती सामान लूटकर फरार हो गए।
शादी से लौट रहे थे, रास्ते में हुआ हमला
पलका गांव के निवासी राजबहादुर देर रात शादी समारोह से अपनी बाइक पर लौट रहे थे। तभी बदमाशों ने साइड लेने के बहाने उनका रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने लाठी-डंडों से राजबहादुर की बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद उन्होंने पीड़ित की जेब से 15 हजार रुपए नकद, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल फोन लूट लिया।
घायल अवस्था में पहुंचे घर, अस्पताल में भर्ती
घायल अवस्था में राजबहादुर किसी तरह अपने घर पहुंचे। परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड ले गए, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना की सूचना शहर कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने कार्रवाई शुरू की
शहर कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है और उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर महोबा में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर चिंता पैदा कर दी है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com