पीएम आवास योजना में रिश्वत का खुलासा: दतिया में सचिव निलंबित

आशुतोष नायक
0
दतिया: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत कुरेठा के सचिव रामप्रकाश दांगी को ग्रामीणों की शिकायत के बाद निलंबित कर दिया गया है।

जनसुनवाई में ग्रामीणों ने खोली पोल

मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कुरेठा गांव के ग्रामीणों ने सचिव रामप्रकाश दांगी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सचिव प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए प्रति व्यक्ति 1 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। इतना ही नहीं, योजना में शामिल लोगों से किस्त डलवाने के नाम पर 2,000 रुपए अतिरिक्त मांगे जा रहे थे।

वीडियो में कैद रिश्वत की मांग

ग्रामीणों ने जनसुनवाई में एक 37 सेकंड का वीडियो भी दिखाया, जिसमें सचिव रामप्रकाश दांगी आवास योजना के लिए 1 हजार रुपए मांगते हुए स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, पैसे न देने पर सचिव उन्हें धमकी देता था और अभद्र भाषा का प्रयोग करता था।

जांच के बाद कार्रवाई

अपर कलेक्टर नीरज कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के निर्देश दिए। जांच में सचिव को दोषी पाए जाने पर जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
इस घटना ने एक बार फिर प्रधानमंत्री आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। ग्रामीणों की सतर्कता और जनसुनवाई में शिकायत के चलते सचिव के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो सका है।
हो सका है।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top