झांसी में खूनी रहस्य: प्रधान के भतीजे की खेत में मिली लाश, हत्या का आरोप

आशुतोष नायक
0

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बरुआसागर के उजयान गांव में प्रधान के भतीजे की लाश खेत में मिलने से सनसनी फैल गई है। 22 वर्षीय लवकुश सहारिया दो दिन से लापता था और उसके हाथ में करंट के निशान मिले हैं। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

खेत में पानी लगाने गया था लापता

मृतक के चाचा एवं ग्राम प्रधान राघवेंद्र सहारिया ने बताया कि लवकुश 17 फरवरी को गांव के शोभरन के खेत में पानी लगाने गया था। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बुधवार सुबह एक ग्रामीण ने शोभरन के खेत में लवकुश की लाश देखकर सूचना दी।

हत्या का आरोप

प्रधान राघवेंद्र ने बताया कि जिस जगह शव मिला, वहां परिजन मंगलवार को देखकर आए थे, तब कुछ नहीं था। आज शव मिल गया। बाएं हाथ में करंट के निशान है, मगर बिजली तार शव से 10 से 15 फीट दूर है। ऐसे में लग रहा है कि किसी ने हत्या की है। परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि 15 साल पहले भी गांव में उनके फूफा काशीराम का शव खेत में मिला था, जिनके शरीर पर भी करंट के निशान थे, लेकिन आज तक उनकी मौत का रहस्य नहीं सुलझ पाया है।
परिवार में मातम छाया 

लवकुश की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है। उसकी दो साल पहले ही रीना से शादी हुई थी। दो भाइयों में लवकुश बड़ा था, जबकि छोटा भाई दीपू बोल नहीं पाता। पिता लालाराम और मां सीमा एट में मजदूरी करते थे। बेटे की लाश मिलने की खबर सुनकर दोनों सुबह ही गांव पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस की कार्रवाई

बरुआसागर थाना प्रभारी शिवजीत सिंह ने बताया कि खेत में लवकुश का शव मिला है। हाथ में करंट के निशान हैं। पंचनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने का प्रयास कर रही है।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top