झांसी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि उसके दो रिश्तेदार घायल हो गए। मृतक युवक अपने साले की शादी में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है।
मृतक युवक की पहचान संगम साहू (22) के रूप में हुई है, जो कि पेशे से बाइक मैकेनिक था। संगम के बड़े भाई आकाश ने बताया कि वह बरुआसागर में अपने जीजा राहुल साहू की दुकान पर काम करता था। 12 फरवरी को बबीना में रहने वाले उनके साले की बारात चिरगांव गई थी, जिसमें शामिल होकर संगम अगले दिन वापस लौट रहा था।
बाइक पर संगम के साथ दो अन्य लोग भी बैठे थे। रास्ते में कोछाभांवर के पास उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे संगम गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य दो लोगों को मामूली चोटें आईं। संगम को इलाज के लिए पहले मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, फिर वहां से ग्वालियर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
संगम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। दो साल पहले ही उसने बबीना की नंदिनी से लव मैरिज की थी। उनके अभी कोई बच्चा नहीं है। संगम के एक भाई और एक बहन हैं। इस हादसे के बाद से पूरे परिवार का बुरा हाल है, खासकर पत्नी नंदिनी पति को याद कर बार-बार बेहोश हो जा रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है और मामले की जांच कर रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com