महोबा: महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी कड़ी में महोबा की एएसपी वंदना सिंह ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी नंबर प्लेट वाली लग्जरी कार को जब्त किया है।
फुट पेट्रोलिंग के दौरान खुली पोल
एएसपी वंदना सिंह अपनी टीम के साथ शहर में फुट पेट्रोलिंग कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने एक काली फिल्म लगी लग्जरी कार को रोका, जिस पर महाराष्ट्र का नंबर MH-46 BU-5 लिखा था।
जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जब एएसपी ने कार की जांच की तो पता चला कि कार पर लगा नंबर फर्जी है। कार में सवार तीन युवकों से पूछताछ की गई, जिन्होंने बताया कि वे महाराष्ट्र से तीन दिन पहले एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।
प्रॉपर्टी डीलर निकला कार सवार
कार में सवार एक युवक ने अपना नाम अजय चतुर्वेदी बताया, जो महाराष्ट्र में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। युवक आल्हा चौक में राशन खरीदने आया था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
एएसपी के सख्त तेवर
एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि कार पर लगा नंबर अवैध है और इसकी मंशा की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कार सवार कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनके सख्त तेवर देखकर उनके होश उड़ गए।
कार जब्त, युवकों से पूछताछ
पुलिस ने कार को तत्काल जब्त कर लिया है और युवकों के आधार कार्ड की जांच कर उनका पूरा विवरण दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त
महाकुंभ की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस संवेदनशील और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी रख रही है। पुलिस अधिकारी खुद फुट पेट्रोलिंग का नेतृत्व कर रहे हैं।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com