पूरा मामला झाँसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के गढ़मऊ का है। रविवार की शाम करीब 5 बजे अयोध्या प्रसाद बाइक से अपनी पत्नी को लेकर झांसी आ रहे थे, तभी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक थार ने उन्हें टक्कर मार दी थी, और थार चालक वाहन से भाग निकला, लेकिन रेलवे फाटक बंद होने की वजह से वह आगे नहीं निकल पाया तो लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान उसने लोगों को डराने के लिए पिस्टल तान दी। इसी दौरान किसी ने डायल 112 को सूचना दे दी, और युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पकड़े गए युवक का नाम ऋषि यादव बताया जा रहा है, वहीं चर्चा ये है कि ऋषि के पकड़े जाने की खबर पर देर रात उसकी माँ थाने पहुंची, जिसके बाद उसे ले देकर छोड़ दिया गया। न तो उसका FIR में जिक्र है और न ही कहीं पिस्टल का।
ऋषि पर बड़ागांव पुलिस की इतनी महरबानी के पीछे इसका राजनैतिक रसूख बताया जा रहा है, बताया जा रहा है कि इसके पिता छत्रपाल सिंह सपा नेता शिवपाल सिंह यादव के करीबी हैं, महोबा जिले के सपा के कद्दावर नेता हैं, और कबरई क्षेत्र से ब्लोक प्रमुख रह चुके हैं। मम्मी जिला पंचायत सदस्य, और नानी ज्ञान देवी जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकीं हैं, परिवार को बेटे की करतूत की खबर लगते ही, सूत्रों का कहना है कि झाँसी के एक बड़े नेता की सिफारिश पर थानेदार से सिस्टम बैठा, और मोटे माल के एवज में नेता जी के बेटे को रात में ही छोड़ दिया गया। उधर अज्ञात में FIR दर्ज होते ही यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com