किराएदार ने की अनाज की बड़ी चोरी, पुलिस ने पकड़ा—दोस्त संग रची थी साजिश

आशुतोष नायक
0
ललितपुर— जिले में एक अनोखा चोरी का मामला सामने आया, जहां एक पूर्व किराएदार ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मकान मालिक के घर से 18 क्विंटल अनाज चुरा लिया। महरौनी पुलिस ने गश्त के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया।

पुराने किराएदार ने ही बना दी चोरी की योजना

गिरफ्तार आरोपी सुरेश रजक पहले सिलावन गांव के रहने वाले रघुवीर के घर में किराए पर रहता था। सुरेश को घर की एक चाबी पहले से मिली थी, जो उसने किराया छोड़ने के बाद भी अपने पास रखी। पैसों की तंगी के चलते उसने अपने दोस्त सौरभ परिहार के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची और घर में घुसकर 10 क्विंटल उड़द व 8 क्विंटल सोयाबीन चुरा लिया।

गश्त के दौरान पकड़े गए आरोपी

महरौनी कोतवाली पुलिस ने जब इलाके में गश्त की, तो समोगर नहर की पुलिया के पास दोनों संदिग्ध दिखे। शक के आधार पर पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की। जब कड़ाई से सवाल किए गए, तो दोनों ने चोरी की बात कबूल ली।

खंडहर में छुपाया था चोरी का माल

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने खितवांस के पास गैस गोदाम के सामने बने एक खंडहर से चोरी किया गया अनाज बरामद किया।

बरामद अनाज:

1 क्विंटल 36 किलो सोयाबीन (तीन जूट की बोरियों में)

1 क्विंटल 22 किलो सोयाबीन (तीन प्लास्टिक की बोरियों में)

4 क्विंटल 13 किलो उड़द (9 जूट की बोरियों में)


आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस चोरी ने इलाके में सनसनी फैला दी है, क्योंकि इसमें किराएदार ने ही मकान मालिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top