मध्य प्रदेश के दतिया जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के दबाव से परेशान प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। हत्या को छिपाने के लिए पहले शव को तालाब में फेंका, लेकिन पकड़े जाने के डर से अगले दिन उसे निकालकर कब्रिस्तान में दफना दिया।
घटना का पूरा विवरण
मामला दतिया जिले के भगुवापुरा गांव का है। 13 फरवरी की दोपहर साक्षी नाम की युवती घर से टेलर के पास कपड़े लेने के लिए निकली थी। आधे घंटे बाद जब उसकी मां ने फोन किया, तो साक्षी ने बताया कि वह घर के पास ही है और जल्द लौट आएगी। लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं आई।
परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने गांव के युवक शंकर राजपूत पर संदेह जताया। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।
कॉल डिटेल्स से हुआ खुलासा
पुलिस ने साक्षी की कॉल डिटेल्स (CDR) खंगाली, जिसमें सामने आया कि उसकी आखिरी बातचीत शंकर राजपूत से हुई थी। जांच के दौरान यह भी पता चला कि साक्षी और शंकर शादी करना चाहते थे, लेकिन साक्षी के परिवार ने इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी थी।
पुलिस को मिले गवाहों के बयान और सबूतों के आधार पर शक और गहरा गया। पूछताछ के लिए जब शंकर को हिरासत में लिया गया, तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
हत्या और शव ठिकाने लगाने की साजिश
आरोपी शंकर ने पुलिस को बताया कि वह पहले से शादीशुदा था, लेकिन उसकी पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी थी। साक्षी लगातार उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गया था। इसी कारण 13 फरवरी को उसने साक्षी की गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद, उसने शव को छिपाने के लिए रात में तालाब में फेंक दिया। लेकिन अगले दिन जब उसे लगा कि शव से बदबू आ सकती है और किसी को शक हो सकता है, तो 14 फरवरी को उसने तालाब से शव निकाला और उसे गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया।
एक चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि शंकर ने शव को वहीं दफनाया, जहां पहले से एक पुरानी कब्र थी। यह कदम उसने जानबूझकर उठाया, ताकि किसी को शक न हो और अगर कोई खुदाई भी करे तो लगे कि वहां पहले से ही कोई शव मौजूद था।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
साक्षी के लापता होने के बाद से ही पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तकनीकी जांच का सहारा लिया और कॉल डिटेल्स के आधार पर उसकी संलिप्तता साबित हुई।
पुलिस ने आरोपी शंकर राजपूत (32) को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक की जांच में यही सामने आया है कि यह हत्या शादी के दबाव और पारिवारिक असहमति की वजह से की गई थी। हालांकि, पुलिस को शक है कि इस घटना में और भी लोग शामिल हो सकते हैं या फिर हत्या की कोई और वजह हो सकती है। इसलिए मामले की गहराई से जांच जारी है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com