पुराने दोस्त की बेरहमी से हत्या: सरपंच समेत पांच लोगों पर केस दर्ज, फरार आरोपियों की तलाश जारी

आशुतोष नायक
0


मध्य प्रदेश के दतिया जिले में आपसी विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जब एक पूर्व साथी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सरपंच समेत पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है, जबकि पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।


क्या है पूरा मामला?

यह घटना गोराघाट थाना क्षेत्र के बड़ोनकला तिराहे पर गुरुवार रात करीब 10 बजे की है। मृतक की पहचान बड़ोंकला ग्राम पंचायत के दोहरा गांव निवासी बाबूलाल पाल (40 वर्ष) के रूप में हुई है।

बाबूलाल पाल और गांव के सरपंच नरेश शिवहरे के बीच कभी गहरी दोस्ती थी। दोनों साथ में व्यापार करते थे और नरेश को सरपंच बनाने में भी बाबूलाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन सरपंच बनने के बाद दोनों के बीच मतभेद बढ़ गए और दोस्ती में दरार आ गई।

विवाद कैसे हुआ?

घटना से एक दिन पहले, सरपंच नरेश शिवहरे का बघेल समाज के एक युवक से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। बाबूलाल इस विवाद को शांत करने के उद्देश्य से नरेश से मिलने गया, लेकिन वहां बात बिगड़ गई और दोनों के बीच गर्मागर्मी हो गई।

गुस्से में आकर सरपंच नरेश ने अपने भाई पवन शिवहरे, प्रमोद शिवहरे और साथी गोलू रावत, मोनू रावत के साथ मिलकर बाबूलाल पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से उस पर ताबड़तोड़ वार किए।

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

घायल अवस्था में बाबूलाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पहले उसे दतिया जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। गोराघाट थाना प्रभारी टीआई कमल गोयल ने बताया कि मामले में सरपंच नरेश शिवहरे, उसके भाई पवन शिवहरे, प्रमोद शिवहरे और दो अन्य आरोपियों गोलू रावत व मोनू रावत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

फिलहाल, सभी आरोपी फरार हैं। एसडीओपी विनायक शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

मामले में और खुलासे संभव

पुलिस इस हत्याकांड की हर एंगल से जांच कर रही है। यह भी देखा जा रहा है कि हत्या पहले से प्लान की गई थी या फिर गुस्से में आकर हमला किया गया। इसके अलावा, यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस हमले में और लोग शामिल थे।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top