चित्रकूट में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में बेटी की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोढ़वारा निवासी हरिनाथ उपाध्याय (55) हनुमान मंदिर में पूजा करने जा रहे थे, तभी कर्वी-राजापुर हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना काफी देर बाद परिजनों को मिली। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। यह हादसा उनकी बेटी रूचि देवी की शादी के दिन हुआ, जिससे परिवार सदमे में आ गया।
हरिनाथ उपाध्याय के भतीजे राघवेंद्र ने बताया कि बारात मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के भन्नी से आनी थी। परिवार के अन्य सदस्य शादी में शामिल होने के लिए पहले ही निकल चुके थे, जबकि हरिनाथ बाद में जाने वाले थे, इसलिए वे सुबह मंदिर पूजा करने निकले थे।
मृतक के परिवार में पत्नी सुमन देवी और दो बेटे, सचिन व पदुन नारायण हैं। परिजनों ने बेटी की विदाई के बाद अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। इस हादसे से पूरे परिवार में शोक की लहर है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com