निवाड़ी में अवैध खनन पर सख्ती: दो दिन में तीन ट्रैक्टर जब्त, प्रशासन की कार्रवाई जारी

आशुतोष नायक
0

निवाड़ी जिले में अवैध खनन और मुरम परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। बीते दो दिनों में तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं, जो बिना अनुमति के मुरम का परिवहन कर रहे थे।

टेहरका में दो ट्रैक्टर पकड़े, थाना परिसर में रखवाए

गुरुवार दोपहर टेहरका इलाके में खनिज विभाग की टीम ने दो ट्रैक्टरों को अवैध रूप से मुरम ढोते हुए पकड़ा। इन वाहनों को तुरंत जब्त कर थाना टेहरका की अभिरक्षा में भेज दिया गया। खनिज विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई प्रशासन के अवैध खनन पर रोक लगाने के निर्देशों के तहत की गई है।

चुरारा में भी अवैध खनन पर कार्रवाई

इससे पहले 19 फरवरी को ग्राम चुरारा में भी एक ट्रैक्टर पकड़ा गया था, जो अवैध रूप से खनन कर रहा था। उसे कोतवाली निवाड़ी में रखवाया गया और कानूनी कार्रवाई की गई। इस पूरे अभियान की निगरानी खनिज निरीक्षक ब्रजेश कुमार कर रहे हैं, जबकि खनिज विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ. अजय मिश्रा के निर्देश पर टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

सख्त कार्रवाई की चेतावनी

खनिज निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने स्पष्ट किया है कि जिले में बिना वैध अनुमति के खनिज उत्खनन और परिवहन पर पूरी तरह रोक है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और उनके वाहन जब्त किए जाएंगे।

लगातार मिल रही थीं अवैध खनन की शिकायतें

निवाड़ी जिले में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर प्रशासन ने अब कड़ा रुख अपनाया है। जिला प्रशासन ने सभी रेत और मुरम खननकर्ताओं को चेतावनी दी है कि यदि वे अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अभियान जारी रहेगा

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी बिना किसी रियायत के जारी रहेगा। अवैध खनन को रोकने के लिए टीमें लगातार निगरानी करेंगी और जरूरत पड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: रोहित राजवैद्य, Bundelivarta.com


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top