महोबा: बेटे की साजिश से ठगा गया बुजुर्ग पिता, क्रेडिट कार्ड से निकाले 1.45 लाख, भाइयों की जमीन भी फंसाई

आशुतोष नायक
0
महोबा। जिले के ज्योरैया ख्योरैया गांव में एक बुजुर्ग पिता अपने ही बेटे के धोखे का शिकार हो गए। 85 वर्षीय किशोरीलाल ने अपने बड़े बेटे मूलचंद्र पर किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाकर 1.45 लाख रुपये हड़पने और भाइयों की जमीन को कानूनी उलझन में डालने का गंभीर आरोप लगाया है।

कैसे हुआ धोखा?

किशोरीलाल ने अपने चार बेटों में से मूलचंद्र को 3.5 बीघा जमीन दान में दी थी, जबकि बाकी तीन बेटों—खेमचंद्र, मातादीन और रामदास—को 8.5 बीघा जमीन सौंपी थी। आरोप है कि मूलचंद्र ने पिता के नाम से बने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाकर बैंक से 1.45 लाख रुपये निकाल लिए। उसने पिता को झांसा दिया कि यह रकम दूसरे बैंक में जमा कर दी जाएगी। लेकिन जब किशोरीलाल ने बैंक का खाता चेक किया, तो वहां केवल 41 हजार रुपये ही मिले।

छोटे भाइयों की जमीन भी फंसी

इस धोखाधड़ी का असर केवल किशोरीलाल पर ही नहीं पड़ा, बल्कि उनके अन्य तीन बेटों की जमीन भी कानूनी पचड़े में फंस गई। क्रेडिट कार्ड पर लिए गए कर्ज की वजह से जमीन बंधक हो गई, जिससे छोटे भाइयों को अपनी जमीन का दाखिल-खारिज नहीं मिल सका। छोटे बेटे रामदास का आरोप है कि मूलचंद्र ने जानबूझकर यह साजिश रची, ताकि भाइयों को जमीन का अधिकार न मिल सके।

पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, एसपी से लगाई गुहार

पीड़ित बुजुर्ग ने जब इस मामले की शिकायत श्रीनगर थाने में दर्ज कराई, तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा, अब मूलचंद्र अपने ही पिता को धमकी देने लगा है। थाने से निराश होकर किशोरीलाल ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई और अपने बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस बुजुर्ग को न्याय दिलाने के लिए क्या कदम उठाता है, या फिर एक पिता को अपने ही बेटे के धोखे का दर्द अकेले सहना पड़ेगा।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top