जालौन : रेंढर थाना क्षेत्र के गांव लहूदी में एक 20 वर्षीय छात्र ने घर में रखे अवैध तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रंजीत पाल के रूप में हुई है।
रविवार को गांव आया था छात्र
रंजीत पाल मध्य प्रदेश के लहार में रहकर कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहा था। रविवार को वह अपने गांव आया था। सोमवार को उसे अपनी बहन की ससुराल में पच का सामान लेकर जाना था।
छत पर सो रहा था रंजीत
दोपहर में जब उसके पिता मुन्नालाल पाल खेत पर और मां घर के बाहर थी, रंजीत छत पर धूप में सो रहा था। शाम करीब तीन बजे उठने के बाद उसने अचानक घर में रखे अवैध तमंचे से अपने सिर में गोली मार ली।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार, क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह और थाने की एसओ नीलम सिंह मौके पर पहुंचे। सीओ रामसिंह के अनुसार, खुदकुशी के कारणों के साथ-साथ अवैध तमंचे के स्रोत की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अवैध तमंचे का स्रोत अज्ञात
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि रंजीत के घर में अवैध तमंचा कहां से आया। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या रंजीत किसी परेशानी से जूझ रहा था, जिसके कारण उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और कई सवाल खड़े करती है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com