दतिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बिजली तार चोरी का खुलासा
दतिया में पुलिस ने बिजली तार चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए बिजली के तार और अन्य सामान बरामद हुआ है।
मुखबिर की सूचना पर पण्डोखर पुलिस ने की कार्रवाई
थाना पण्डोखर पुलिस को 10 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर गुलियापुरा तिराहा बड़ैरा गांव के पास से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पकड़े गए अपराधियों की पहचान बकील (24) और दिनेश (22) के रूप में हुई।
आरोपियों ने कबूला जुर्म, चोरी के तार बरामद
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी किए गए बिजली तारों को बोदर गांव के पास एक पुलिया में छिपाकर रखा था। आरोपियों ने 20 दिसंबर 2024 और 31 जनवरी 2025 को भी बिजली के तार चोरी करने की बात कबूली है।
पुलिस की मुस्तैदी से चोर गिरोह का भंडाफोड़, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने मामले में अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com