ललितपुर: कुँए में गिरने से किसान की मौत

पलक श्रीवास
0
ललितपुर के ग्राम जिजयवन में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में किसान की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 59 वर्षीय परशु अहिरवार के रूप में हुई है, जो मगरपुर मोहल्ले के निवासी थे। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया, वहीं गांव में शोक की लहर फैल गई। मंगलवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।






ठंड से बचने के प्रयास में हुआ हादसा


जानकारी के अनुसार, परशु अहिरवार सोमवार शाम अपने खेत में सिंचाई का कार्य कर रहे थे। शाम के समय ठंड बढ़ने पर वे खेत में स्थित करीब 55 फीट गहरे सूखे कुएं के किनारे पड़ी सूखी लकड़ियां तोड़ने लगे, ताकि आग जलाकर ठंड से बचा जा सके। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे अचानक कुएं में गिर पड़े। कुएं में गिरते ही उन्होंने जोर-जोर से चीखना शुरू कर दिया।


किसानों ने बचाने की कोशिश की


चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तत्काल चारपाई को कुएं में डालकर किसी तरह परशु अहिरवार को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल किसान को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां करीब आधे घंटे तक उनका इलाज किया गया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।


इलाज के दौरान हुई मौत


मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर देर शाम डॉक्टरों ने परशु अहिरवार को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली सदर प्रभारी निरीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top