हमीरपुर जनपद में कड़ाके की ठंड के बीच ठंड से मौत का पहला मामला सामने आया है। राठ क्षेत्र के मवई गांव में गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहे 82 वर्षीय वृद्ध किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों ने ठंड लगने को मौत का कारण बताया है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार, मवई गांव निवासी केशव नारायण पुत्र ख्याली राम राजपूत सोमवार रात करीब 7:30 बजे अपने खेतों में गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। खेत में काम कर रहे परिजनों ने जब उनकी हालत बिगड़ती देखी तो आनन-फानन में उन्हें राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने ठंड को बताया मौत की वजह
मृतक के छोटे भाई प्रेमनारायण, जो भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और पूर्व ग्राम प्रधान भी रह चुके हैं, ने बताया कि उनके बड़े भाई खेतों में सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान अत्यधिक ठंड लगने से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। उन्होंने किसी प्रकार की पूर्व बीमारी से इनकार किया है।
केशव नारायण लगभग 70 बीघा कृषि भूमि के मालिक थे और खेती के साथ-साथ पशुपालन का कार्य भी करते थे। वे गांव में एक मेहनती और शांत स्वभाव के किसान के रूप में जाने जाते थे। उनके परिवार में पत्नी सीतारानी और इकलौते पुत्र रामजीवन हैं, जिन पर अब परिवार की जिम्मेदारी आ गई है।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। पुलिस ने मंगलवार को शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया है। राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com




