हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में उस समय हडकंप मच गया जब मंगलवार देर रात शॉर्ट सर्किट से किसान के घर में आग लग गयी, और किसान का घर और घर का पुरा सामान जलकर खाक हो गया | इस घटना में चार बकरियों की मौत हो गई, साथ ही गायें और भैस झुलस गयी |
जानकारी के मुताबिक बरखेरा गांव का रहने वाला 45 वर्षीय किसान बालेन्द्र पाल के घर में बीती रात 12 बजे जब घर में सभी लोग सो रहे थे इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी , घर वालो को आग की जानकारी तब हुई जब घर में धुंआ भरने लगा, जिससे सभी लोग जाग गए | आग देखते ही घर वालो के होश उड़ गए परिजनों में चीख पुकार मच गयी सभी लोग किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकले |
घर का सामान हुआ खाक
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, आग की लपटों ने कुछ ही मिनटों में किसान के घर को घेर लिया जिससे किसान का घर और घर का सामान जलकर राख हो गया | शोर सुनकर सभी ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लोगों ने घर में बंधे सभी जानवरों को बाहर निकाला | लेकिन अफ़सोस इस भयानक आग में चार बकरियां जलकर मर गयी, साथ ही आग की चपेट में आकर गाय और भेंस भी झुलस गयी |
खेती किसानी से होता है परिवार का पालन पोषण
ग्राम प्रधान अशोक कुमार से पूछताछ के दौरान पता चला है की बालेन्द्र 6 बीघा जमीन पर खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है, उसके दो बेटे और एक विवाहिता बेटी भी है , लेकिन आग लगने और घर का सामान जलकर खाक हो जाने के बाद अब परिवार के सामने इतनी कड़ाके की ठण्ड में रहने और गुजर बसर करने की बड़ी ही गंभीर समस्या खड़ी हो गयी है |
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com



