झाँसी | मोंठ क्षेत्र स्थित मून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, भुजोंद में क्रिसमस का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट, क्रिसमस ट्री, सितारों और आकर्षक झांकियों से सजाया गया, जिसने कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ा दिया। पूरे विद्यालय में उत्सव का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य शादाब बेग द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में क्रिसमस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रभु यीशु के प्रेम, त्याग और मानवता के संदेश को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों से आपसी भाईचारे, सद्भाव और करुणा के मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।
डिम्पल करीम के निर्देशन में की गई आकर्षक सजावट सभी का मन मोहने वाली रही। नर्सरी से कक्षा पाँचवीं तक के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा गाए गए क्रिसमस गीतों, नृत्य प्रस्तुतियों और विशेष कार्यक्रमों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें उनके जन्म से लेकर मानवता के लिए दिए गए संदेशों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस नाट्य प्रस्तुति को उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रेफेक्ट ज्ञान गुप्ता ने आत्मविश्वास और सधे हुए अंदाज में किया। कार्यक्रम के दौरान सेंटा क्लॉज के आगमन ने बच्चों में विशेष उत्साह भर दिया। सेंटा क्लॉज ने बच्चों को उपहार वितरित किए और अपने स्नेहिल व नाटकीय अंदाज से सभी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य शादाब बेग ने सभी बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर रामनरेश रमन, अंकित यादव, आस्था खरे, अर्शी खान, राखी चौरसिया, खुशनुमा, धर्मेन्द्र यादव, पंकज यादव, वीरेन्द्र कुमार, निशान्त साहू सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com




