बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में जी.जी.आई.सी. बबीना की छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी में आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जी.जी.आई.सी.) बबीना की लगभग 400 छात्राओं का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया। यह भ्रमण विश्वविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका संचालन कैरियर काउंसलिंग समन्वयक प्रो. एस.के. कटियार, डॉ. राधिका चौधरी तथा डॉ. शिल्पा मिश्रा के कुशल निर्देशन में हुआ।



कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं वित्त विभाग से की गई, जहाँ विभाग के विद्यार्थियों ने अतिथि छात्राओं का पारंपरिक स्वागत किया। विभागाध्यक्ष प्रो. सी.बी. सिंह ने छात्राओं को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की उपलब्धियों, समग्र विकास के अवसरों तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को A++ ग्रेड प्राप्त है और यह एशिया के शीर्ष चार विश्वविद्यालयों में शामिल है।



विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. शंभू नाथ ने छात्राओं को बैंकिंग, अर्थशास्त्र एवं प्रबंधन की महत्ता को सरल शब्दों में दैनिक जीवन से जोड़ते हुए समझाया। उन्होंने बताया कि इन विषयों का ज्ञान न केवल करियर निर्माण में सहायक है बल्कि समाज की आर्थिक संरचना को समझने में भी उपयोगी है।



इसके पश्चात् छात्राओं को विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों जैसे फूड टेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फॉरेंसिक साइंस एंड क्रिमिनोलॉजी, सेंट्रल लाइब्रेरी, इनोवेशन सेंटर, अहिल्याबाई महिला छात्रावास, कंप्यूटर लैब तथा इनडोर स्टेडियम का भ्रमण करवाया गया।


इनोवेशन सेंटर में डॉ. मुकुल पस्तोर ने छात्राओं को वैज्ञानिक उपकरणों की जानकारी दी और उन्हें नवाचार एवं अनुसंधान की प्रक्रिया से अवगत कराया। वहीं, फॉरेंसिक साइंस विभाग की आचार्य डॉ. अनु सिंगला ने छात्राओं को फॉरेंसिक साइंस में करियर की असीम संभावनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आज के समय में अपराध अन्वेषण और न्याय प्रक्रिया का महत्वपूर्ण अंग बन गया है।


भ्रमण के दौरान छात्राओं ने विश्वविद्यालय की अत्याधुनिक सेंट्रल लाइब्रेरी का भी अवलोकन किया और विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं अनुसंधान संबंधी सुविधाओं की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं ने अहिल्याबाई महिला छात्रावास का भ्रमण किया, जहाँ उन्हें छात्रावास की व्यवस्थाओं, सुरक्षा सुविधाओं एवं स्वच्छ वातावरण के बारे में जानकारी दी गई।


इस अवसर पर डॉ. राधिका चौधरी, डॉ. शिल्पा मिश्रा, डॉ. अतुल गोयल, डॉ. ज्योति कुमारी मिश्रा, डॉ. अनु सिंगला, डॉ. फुरकान मलिक, डॉ. रजत कंबोज, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. गज़ाला अहमद, डॉ. शिविका भटनागर, डॉ. शिखा सोनी, मिस ज्योति चंदेल, डॉ. बबिता सिंह, श्री नीरज शर्मा, डॉ. गिरजा सिंह, मिस जुही गोविन्दानी, मिस काजल सिंह, मिस प्रियल चतुर्वेदी, सृष्टि यादव एवं आर्यन सिंह सहित अन्य शिक्षकों और शोधार्थियों की उपस्थिति रही।


कार्यक्रम के समापन पर छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर की सुंदरता, अनुशासन और शैक्षणिक वातावरण की सराहना करते हुए कहा कि यह भ्रमण उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रहा।


रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट (Bundelivarta.com)

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top