जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र में 32 साल की महिला ने अपने ऊपर डीजल डालकर आत्मदेह कर लिया। जिसके बाद महिला गंभीर रुप से झुलस गई। कानपुर में महिला का इलाज चल रहा था इसी दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतका की पहचान 32 साल की सीमा के रूप में हुई जो कि झांसी की रहने वाली थी। सीमा अपने पति मुकुंदी और बच्चों के साथ उरई के पटेल नगर में किराए के मकान में रहती थी । मुकुंदी ट्रक चालक है शुक्रवार की देर रात वह ट्रक लेकर बाहर गया हुआ था, अगले दिन शनिवार को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के बाद सीमा ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली
आग की लपटों से खुद को घिरते देख सीमा चीखते हुई कमरे से बाहर भागी। सीमा की चीख पुकार सुनकर मकान मालिक राधेश्याम और पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए। जिसके बाद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक सीमा गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी।
लोगों ने तुरंत महिला को उरई के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया था। लेकिन इलाज के दौरान रविवार को महिला ने दम तोड़ दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के परिजनों से पूछताछ शुरू की। पुलिस पूछताछ में महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन को एक व्यक्ति लगातार फोन पर परेशान करता था। परिवार को संदेह है कि इसी कारण सीमा ने तनाव में आकर ये कदम उठा लिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com




