हमीरपुर जिले के बिवार थाना क्षेत्र के पारा गांव में बुजुर्ग साधु की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जानकारी लोगों तक पहुंची। बताया जा रहा है कि साधु एक युवक का संदेश गांव की ही एक युवती तक पहुंचाने गया था। युवती ने इसे लेकर अपने परिजनों से शिकायत की, जिसके बाद साधु पर अवैध संबंध जोड़ने और संदेश लाने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी।
घटना 28 अक्टूबर की बताई जा रही है। वीडियो में कुछ ग्रामीण साधु की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि आसपास खड़े कुछ लोग उन्हें बचाने की कोशिश करते भी दिखते हैं। गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं।
साधु ने झूठे आरोप बताकर दी तहरीर, सात लोगों पर नामज़द मामला दर्ज
मारपीट का शिकार हुए साधु रमेश तिवारी ने थाने में तहरीर देकर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रमेश तिवारी का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते युवती ने उन पर गलत आरोप लगाए और उसके बहाने कुछ लोगों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी भी तरह का गलत संदेश लेकर नहीं गए थे, बल्कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना सामने आने के बाद गांव में तनाव का माहौल है, वहीं पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

.jpg)

