झांसी न्यूज़। झांसी की भोजला मंडी में सफाई कार्य कर रही एक बुजुर्ग महिला की मौत एक दर्दनाक हादसे में हो गई। मंडी की एक दुकान में रखे मूंगफली के भारी बोरे अचानक नीचे आ गिरे, जिनकी चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। कई बोरे सीधे उसके सिर और कंधों पर गिरने से उसकी गर्दन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
65 वर्षीय कुसुमा, जो रोजाना मंडी की आढ़तियों की दुकानों में झाड़–पोंछ का काम करती थी, 17 नवंबर की सुबह रोज की तरह काम पर पहुंची थीं। सफाई के दौरान स्टैक किए गए बोरे असंतुलित होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद एक अन्य महिला कामगार ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुँचवाया। मेडिकल कॉलेज में कई दिनों उपचार चला, लेकिन रविवार को कुसुमा ने दम तोड़ दिया।
परिजनों का कहना है कि दुर्घटना सूचना के बावजूद दुकान संचालित करने वाला आढ़ती न तो अस्पताल आया और न ही इलाज में किसी प्रकार की सहायता की। कुसुमा के पति का देहांत पहले ही हो चुका था, और परिवार उनकी कमाई पर निर्भर था। दो बेटों और दो बेटियों वाली इस परिवार ने अब दुकान मालिक पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है।
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही शरीर को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। मंडी में बिना सुरक्षा व्यवस्था के बोरे रखने की प्रणाली पर भी अब सवाल उठने लगे हैं।
रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट ( Bundelivarta.com)




