झांसी | रक्सा थाना क्षेत्र के कोटखेरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब खेत में शव दबे होने की आशंका जताई गई इसके बाद ग्रामीणों ने तुरन्त पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची । खेत में बने गड्ढे को खुदवाया गया गड्ढे में से जर्मन शेफर्ड कुत्ता निकला।
इस घटना की जानकारी गांवों वालों को तब हुई जब के ग्रामीण युवक क्रिकेट खेलने के लिए गांव के पास हो रही प्लाटिंग में गए थे। इसी दौरान उन्हें वहां एक गड्ढा दिखाई दिया जिसके पास नमक के पैकेट और एक कंबल पड़ा हुआ था। जिससे वहां किसी के शव के दबे होने का संदेह हुआ |
गांव के युवक ने ग्राम प्रधान राम मिलन यादव को दी को इसकी जानकारी दी। ग्राम प्रधान ने रक्सा थाना पुलिस को घटना के बारे मे बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस जगह को सील कर दिया ।
फॉरेंसिक टीम और पुलिस की मौजूदगी में गड्ढे की खुदाई करवाई गई गड्ढे में से जर्मन शेफर्ड कुत्ता निकला जिसके बाद पुलिस और गाँव के लोगों ने राहत की सांस ले ली।
रक्सा थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि सुबह खेत में शव दबे होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। उच्च अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी गई
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com।



