ऑटो चालक से मारपीट, 10,500 रुपए लूटे — बस चालकों के गुर्गों पर आरोप

पलक श्रीवास
0

 महोबा शहर के लवकुश नगर तिराहे पर रविवार को एक ऑटो चालक के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया।

मोहल्ला कस्बा-थाई निवासी इशाक अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए ऑटो चलाते हैं। रविवार को वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ लवकुश नगर गए थे। वापसी के दौरान कुछ लोगों ने रास्ता रोककर पहले गाली-गलौज की, फिर मारपीट शुरू कर दी।




इशाक ने बताया कि बक्का नामक व्यक्ति अपने पांच साथियों के साथ बाइक से पीछा करते हुए तिराहे तक आया। वहां उन्होंने अचानक हमला कर दिया। आरोपियों ने ऑटो में रखे 10,500 रुपए भी छीन लिए। घटना के बाद इशाक किसी तरह जान बचाकर मौके से निकले।


 पीड़ित का आरोप


पीड़ित इशाक का दावा है कि हमलावर प्राइवेट बस चालकों से जुड़े गुर्गे हैं।

उनका कहना है कि ये लोग अक्सर ऑटो चालकों को धमकाते हैं और सवारी भरने से रोकते हैं।

इशाक ने कहा कि आरोपियों ने यह कहकर पीटा कि वह बस चालकों के क्षेत्र में सवारी नहीं ले जा सकता।


लेकिन इशाक का कहना है कि वह किसी बाहरी यात्री को नहीं ले जा रहे थे, बल्कि केवल अपने परिवार के सदस्यों को साथ लेकर जा रहे थे। पीड़ित के अनुसार, क्षेत्र में बस चालकों का गैंग सक्रिय है जो ऑटो चालकों को डरा-धमकाकर वसूलखोरी और दबदबा बनाए रखने की कोशिश करता है।


 पुलिस कार्रवाई और स्थानीय प्रतिक्रिया


मारपीट और लूट की घटना के बाद इशाक ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस का कहना है कि शिकायत गंभीर है और जांच में दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उधर, घटना से स्थानीय ऑटो चालकों में आक्रोश है। उनका कहना है कि लंबे समय से बस चालकों से जुड़े लोग ऑटो वालों को धमकाते रहे हैं। कई चालक अपनी सुरक्षा और रोज़गार को लेकर चिंतित हैं।

ऑटो चालकों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे गुर्गों पर कार्रवाई हो, ताकि वे सुरक्षित और स्वतंत्र रूप से काम कर सकें।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top