सियार को बचाने के चक्कर में फिसली बाइक महिला की हुई मौत।

पलक श्रीवास
0

जालौन। कुठौंद थाना क्षेत्र में उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया जब एक दंपति शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे में महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |


मृतका की पहचान 30 साल की प्रियंका देवी पत्नी राकेश कुमार के रूप में हुई जो कि मदारीपुर गांव की रहने वाली थी । हादसा बीती रात 10 बजे प्रियंका अपने पति राकेश के साथ शादी समारोह से लौट रही थी। जैसे ही वे कुदरा कुदारी गांव के पास पहुंचे तभी अचानक एक सियार सड़क पर आ गया। सियार को बचाने के प्रयास में राकेश ने अचानक ब्रेक लगाए जिससे बाइक असंतुलित होकर फिसल गई।


महिला सिर के बल सड़क पर गिरी।

बाइक फिसलते ही प्रियंका सिर के बल सड़क पर जा गिरी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। राकेश को भी गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने  दोनों को जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।

जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं राकेश का इलाज जारी है।

पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रियंका के तीन बच्चे हैं, मौत की खबर सुनकर परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top