मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर टीकमगढ़ में उत्सव भवन में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राज्य गीत के साथ हुई। बड़ी संख्या में छात्र-छात्रओं ने बुंदेली लोकगीत, नृत्य और राष्ट्र से जुड़ी प्रस्तुतिकरण को पेश किया | समारोह के देशी स्थानीय संस्कृति को मंच देने का प्रयास सफल नजर आया। आयोजन में शिक्षकों, अभिभावकों और आम नागरिकों की भी भारी भीड़ उमड़ी।
नेता बोले—बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना मध्य प्रदेश
कार्यक्रम में शामिल हरिशंकर खटीक ने मंच से खुलासा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश अब बीमारू राज्य की छवि से बाहर निकल चुका है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और व्यवसाय में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब लक्ष्य राज्य को आदर्श श्रेणी में लाना है। खटीक ने टीकमगढ़ में चल रही विकास मंजूरी और श्रमिक कार्य को लेकर कलेक्टर विवेक श्रोती की नियुक्ति भी की।
प्रदर्शनी में सरकारी दस्तावेज़ की झलक
समारोह में विभिन्न कलाकृतियों द्वारा संचालित नामांकन की आकर्षक प्रदर्शनी प्रदर्शित की गई। स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास, कौशल प्रशिक्षण, जल संरक्षण और शिक्षा से जुड़े स्टालों को लोगों ने उत्सुकता से देखा। डिजीटल और मॉडल स्मारकों की जानकारी दी गई है। कई छात्र-छात्राओं और युवतियों ने रोजगार और प्रशिक्षण से जुड़े स्टालों की जानकारी ली।
जगह की कमी से परेशान, बाहर रह रहे कई लोग
समारोह के भव्य भव्य समारोह के बीच सबसे बड़ी कमी स्थान की रही। उत्सव भवन के छोटे होने के कारण कई अधिकारी और कर्मचारी अंदर नहीं जा सके। यहां तक कि नगर में रेलवे स्टेशन ओमपाल सिंह भदोरिया सहित कई विद्यार्थियों को कुरसियां नहीं मिलीं। कई अतिथि बाहरी कार्यक्रम कार्यक्रम देख रहे हैं, जिससे प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। लोग चर्चा कर रहे हैं कि बड़े कार्यक्रम के लिए बड़ी जगह का चयन किया जाना चाहिए।
समारोह में उपस्थित रहे
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता राकेश गिरि गोस्वामी, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, जिला पंचायत के अध्यक्ष नवीत कुमार धुर्वे, अपर अधिष्ठाता शिवप्रसाद सनाज़ह, संयुक्त अधिष्ठाता शैलेन्द्र सिंह, संयुक्त संस्कृति मुदित लाटौरिया, उप-अधिकारी व छात्र-छात्राओं की संख्या बड़ी में शामिल रहे।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com




